logo

मुख्तार की मौत के बाद आजमगढ़ में भी अलर्ट संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया रुट मार्च

आजमगढ़। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई। गुरुवार की देर रात एसपी खुद सड़कों पर उतरे और शहर के संवेदनशील इलाकों का पैदल रूट मार्च किया। बताते चलें कि जनपद में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दो मुकदमे चल रहे हैं। एक तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला में मजदूर की हत्या का मामला और दूसरा गैंगस्टर एक्ट का मामला। दोनों ही मामलों में मुख्तार अंसारी बांदा कोर्ट से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश होते रहे हैं। जनपद में भी उनके गुर्गों की कमी नहीं है। बृहस्पतिवार की रात जैसे ही मुख्तार अंसारी के मौत की खबर आई। पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। उसके द्वारा हर संवेदनशील क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई। एसपी खुद मैदान में उतर गए और रात लगभग 11.30 बजे नगर कोतवाली से पहाड़पुर तक पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में सबकुछ शांत है लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। जो संवेदनशील इलाके हैं उनकी निगरानी की जा रही है। सभी को अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

11
1433 views